साड़ी कारोबारी ने पेट्रोल पंप वालों पर लगाया घाटतौली का आरोप, पुलिस ने संभाली स्थिति
वाराणसी। पेट्रोल पंपों पर घटतौली का मामला कम होते नहीं दिख रहा है। ताजा मामला लहरतारा (मंडुआडीह) स्थित एक पेट्रोल पंप का है, जहां साड़ी लोहता निवासी साड़ी कारोबारी शमीम नोमानी मंगलवार को बाइक में पेट्रोल लेने पहुंचे। उन्होंने बाइक में 300 रुपये का पेट्रोल लिया।
शमीम के मुताबिक पेट्रोल लेने के बाद बमुश्किल तीन किलोमीटर जाने के बाद गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। गाड़ी रिजर्व करके शमीम वापस पेट्रोल पंप पर आए। उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर सूचना दिया। पहुंची पुलिस की मौजूदगी में टंकी से पेट्रोल निकालकर नाप की गई तो मूल्य के हिसाब से पेट्रोल काफी कम निकला। उन्होंने इसकी सूचना प्रभारी जिलाधिकारी को दी। आपूर्ति बाट माप विभाग के इंस्पेक्टर ममता शुक्ला व सुदर्शन गौतम मौके पर पहुंचे। उन्होंने जनता के सामने तेल की माप की तो मशीन से निकलने वाला तेल बिल्कुल ठीक था। दूसरी ओर पीड़ित शमीम नोमानी का कहना था कि उसको तेल कम मिला है। कहा कि वह एफआईआर दर्ज कराएंगे। वहां एकत्र हुए कुछ युवकों ने हंगामा करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया।