बनारस में मानस मर्मज्ञ राजन जी महाराज : बोले- सहज रहना सीख लीजिए सभी समस्याएं खुद खत्म हो जाएंगी, जीवन में विश्वास और श्रद्धा का मिलन हुए बिना भक्ति संभव नहीं
Varanasi : बड़ागांव के कुड़ी में एक शिक्षण संस्थान के प्रांगण में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा के तीसरे दिन श्रीराम जन्मोत्सव प्रसंग पर कथा करते हुए मानस मर्मज्ञ राजन जी महाराज ने बताया कि जीवन में बिना विश्वास और श्रद्धा का मिलन हुए भक्ति की धारा कदापि प्रवाहित नहीं हो सकती। कथा को सुनने और प्रभु की भक्ति करने का वही अधिकारी है जिसे सत्संग से प्रेम और प्रभु के प्रति मन में अटूट श्रद्धा-विश्वास हो। श्रीराम कथा के सपत्नीक मुख्य यजमान अरविंद मिश्र और अजय दूबे द्वारा व्यासपीठ,…
और पढ़ें।