Breaking Health Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

मंगलवार को Corona के 10 नए मरीज मिलें : BHU की दो छत्राएं भी शामिल, जाने कुल कितने है एक्टिव केस

Varanasi : मंगलवार को वाराणसी जिलर में कोरोना के 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें BHU की दो छात्राएं भी शामिल है। आज कुल 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को कोरोना के 5 मरीजों की पुष्टि हुई थी जिनमें 3 बीएचयू हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं थी। लगातार स्वास्थ्य विभाग कोविड को लेकर तैयारियों को तेज कर रहा है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल वाराणसी जनपद में अब तक कुल 34 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से अबतक 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि मौजूदा समय में 24 कोरोना के एक्टिव केस है। सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में रखकर ईलाज किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page