घर से पढ़ाने के लिए निकला 11वीं का छात्र गायब : खोजबीन के बाद भी नहीं मिला, पिता ने कायम कराया मुकदमा
Varanasi : सिसवां गांव निवासी एक 16 साल का छात्र घर से पढ़ने के लिए निकला। वापस नहीं लौटा। खोजबीन के बाद पिता ने बड़ागांव थाने में मुकदमा कायम कराया। पुलिस छात्र की तलाश कर रही है।

11वीं का छात्र शिवांश उपाध्याय उर्फ गुल्लु शुक्रवार को सुबह 10 बजे घर से बाबतपुर बाजार स्थित एक पब्लिक स्कूल में पढ़ने के निकला। वापस नहीं लौटने पर उसके पिता यतींद्र कुमार उपाध्याय ने मुकदमा कायम कराया।