#Lockdown : शहर में रोजमर्रा के सामान बिक्री को लेकर जारी निर्देश में DM ने की तब्दीली, नई व्यवस्था के तहत ऐसे मिलेंगे सामान
#Varanasi : शहर में लॉकडाउन के तहत तीन मई तक की गई व्यवस्था में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को हल्का परिवर्तन किया। दूध की दुकानें सुबह सात से आठ बजे तक एक घंटे खुलेंगी। पहले यह समय अवधि सुबह 11 से 12 बजे के बीच थी। इसके समय में अब परिवर्तन किया गया है।
दवा बिक्री के ये लिए निर्देश
दवाइयों की दुकान शहर में सुबह 11 से 12 बजे तक एक घंटे के लिए खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इस एक घंटे के बीच केवल वही व्यक्ति घर से निकलें जिसे दवा की अत्यंत आवश्यकता हो। सभी लोग यह प्रयास करें अपने-अपने गली-मोहल्ले के पास की ही दवा की दुकान से दवाई खरीदें।
सब्जी दूध और राशन को लेकर…
सब्जी दूध और राशन इन तीनों के बारे में यह निर्देश था कि इनके गलियों में घूम-घूम कर बेचने वाले ठेले और वाहन सुबह से लेकर सांय छह बजे तक गलियों में घूम कर अपना सामान बेच सकेंगे। कुछ ठेले व दुकानदारों को इसमें संशय था, अतः स्पष्ट किया जाता है की सब्जी, दूध और सभी तरह की राशन की होम डिलीवरी के साथ-साथ गलियों में भी ठेलों व छोटे वाहनों के माध्यम से उनकी बिक्री शाम 6 बजे तक अनुमन्य है। डीएम की ओर से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक 29 अप्रैल को जारी आदेश के सभी अंग यथावत रहेंगे।