Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

बीस हजार का इनामी बदमाश दबोचा गया : BLW कर्मी की पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट किया था, पुलिस ने भेजा जेल

Varanasi : फरीदपुर रिंगरोड के पास से पुलिस ने रविवार भोर में 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नकदी सहित एक तमंचा व एक कारतूस बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक सारनाथ धर्मपाल सिंह ने बताया कि सर्विलांस व मुखबीर से सूचना मिली कि लूटपाट का एक वांछित बदमाश रिंगरोड के पास खड़ा है। इसके बाद आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा, हेड कांस्टेबल रामानन्द यादव व हेड कांस्टेबल रामबाबू सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस व साढ़े नौ हजार रुपया बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय नगर कालोनी रमरेपुर, थाना-लालपुर-पांडेयपुर एवं घमहापुर, थाना-रोहनिया (वाराणसी) व हालपता गैवीपुर, थाना-सैदपुर (गाजीपुर) निवासी राजकुमार पटेल (24) बताया। पूछताछ में उसने कबुल किया कि 14 दिसम्बर 2022 को मंडुआडीह के पहाड़ी मुहल्ले में एक महिला के घर मे लूटपाट किया था। इसके खिलाफ लालपुर-पांडेयपुर, मंडुआडीह सहित विभिन्न थानों में चोरी व लूट के मामले में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है।

बता दें कि 14 दिसम्बर 2022 को बरेका पहाड़ी गेट के पास लक्ष्मीनगर कालोनी में बरेकाकर्मी विनोद सिंह की पत्नी नीलम को घर में बंधक बनाकर दो बदमाशों ने लूटपाट की थी। दोनों मजदूर बनकर पास के मकान में काम कर रहे थे। दोनों ने तीन दिन तक विनोद सिंह के घर की रेकी करने के बाद लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने 30 दिसम्बर को चितईपुर के विवेकानंद कालोनी निवासी बदमाश विनोद पटेल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। पुलिस ने बताया था कि लूट में विनोद के साथ राजकुमार पटेल शामिल था। तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

You cannot copy content of this page