2004 बैच के IPS Dr K. Agilarson बनारस के नए JCP : अनिल कुमार Chandauli के SP बनाए गए, जानिए और कौन कहां गया?
Uttar Pradesh News : शासन ने डॉ के. एजिलरसन को बनारस कमिश्नरेट का नया संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) बनाया है। वह यूपी 112 में बतौर पुलिस महानिरीक्षक तैनात थे।
यह पहला मौका है, जब पुलिस महानिरीक्षक को संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाकर भेजा गया है। इससे पहले DIG स्तर के IPS को तैनाती मिलती रही है।
अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए। वह एक साल से ज्यादा समय से वाराणसी में तैनात थे। उनकी तैनाती मई 2022 में हुई थी।
अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने ही एक स्कूल प्रबंधन से वीडियो कॉल के जरिये रुपये मांगने के आरोपी आईपीएस अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ जांच की थी। इसकी रिपोर्ट पुलिस आयुक्त के जरिये पुलिस महानिदेशक को भेजी गई थी।

यूपी 112 में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात रहे डॉ. के एजिलरसन अब वाराणसी के संयुक्त पुलिस आयुक्त होंगे। इसी तरह लखनऊ में तैनात पुलिस उपायुक्त विनीत जायसवाल का चंदौली एसपी के पद पर स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। शासन स्तर से चार IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है।
डॉ. के एजिलरसन 2004 बैच के IPS अधिकारी हैं। यूपी 112 में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात रहे। उन्हें वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
वहीं, लखनऊ में पुलिस उपायुक्त विनीत जायसवाल के दो दिन पहले चंदौली एसपी के पद पर हुए स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है।
भदोही एसपी अनिल कुमार द्वितीय को चंदौली की कमान सौंपी गई है। गौतमबुद्ध नगर में पुलिस उपायुक्त डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को भदोही का नया एसपी बनाया गया है।