DCM से 22 राशि गोवंश बरामद : फरार तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना रिंग रोड के पास से सोमवार की तड़के मिर्जामुराद पुलिस ने डीसीएम 407 वाहन से 22 राशि गोवंश बरामद किया वही मौके से तस्कर भाग निकले। मिर्जामुराद थानाअध्य्क्ष दीपक कुमार रनावत ने बताया कि रखौना रिंग रोड के पास सोमवार के तड़के संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज के तरफ से आ रही डीसीएम 407 आते दिखाई दिया। डीसीएम को रोकने का इशारा किया गया तो डीसीएम चालक रिंग रोड के पास डीसीएम खड़ी कर के भाग निकला। पुलिस द्वारा डीसीएम के पीछे से त्रिपाल हटा कर देखा तो उसमें गोवंश ठूस के भरे हुए थे वही कुछ गोवंश के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने खजुरी पुलिस चौकी के पास लाकर सभी गोवंश को बाहर निकले तो उसमें 22 राशि गोवंश ठूस के भरे हुए थे जिसमें गाय और बैल मिले वही 8 राशि बैल की मृत्यु हो चुकी थी।डीसीएम नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक दिलशाद अहमद निवासी कोखराज सदका उपरहार भरवाटी कौशाम्बी समेत एक अज्ञात के खिलाफ धारा 3/5, ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर पुलिस तस्करों के तलाश में जुट गई। बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत, खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान, एसआई नंदलाल कुशवाहा, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार कि रामभवन यादव रहे।