Exclusive Sports Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

पीएसी पूर्वी जोन की 27वीं अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिता : जोश-ओ-खरोश से खेले जवान, इस वाहिनी के सिर विजेता का ताज

Varanasi : पीएसी पूर्वी जोन की 27वीं अंतर वाहिनी वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, योगा, टेबल टेनिस और सेपक टकरा प्रतियोगिता 2023 का आयोजन दिनांक 24 से 26 मार्च तक 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में चला। तीन दिनी प्रतियोगिता का सभी खेलों की समाप्ति के बाद घोषणा मुख्य अतिथि व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया।

रविवार की सुबह से चल रहे विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले में सर्वप्रथम सेनानायक द्वारा वॉलीबॉल ग्राउंड पहुंचकर टीम मैनेजर व खिलाड़ियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया गया। 34वीं वाहिनी और 20वीं वाहिनी को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी गईं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी व 20वीं वाहिनी में चले कांटे की टक्कर में 20वीं वाहिनी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीता।

हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में 36वीं वाहिनी ने 42वीं वाहिनी को हराकर मुकाबला जीता। सेपक टकरा प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी ने 42वीं वाहिनी को हराकर मुकाबला जीत लिया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 34वीं वाहिनी ने 36वीं वाहिनी को हराकर मुकाबला जीता।

योगा प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी की टीम 7 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल जीतकर प्रथम स्थान पर रही जिसमें आरक्षी बृजेश प्रधान, आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी रोहित कनौजिया, आरक्षी शुक्रानन्द, आरक्षी रत्नेश यादव ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस के फाइनल प्रतियोगिता में 12वीं वाहिनी की टीम ने 37वीं वाहिनी, कानपुर की टीम को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। बाद फाइनल मुकाबला समस्त टीमों द्वारा मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा विजेता,उपविजेता टीमों व खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गईं। आगे की प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए मार्गदर्शन किया गया। सहायक सेनानायक राजेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

खेल ध्वज को मुख्य अतिथि को सुपुर्द किया गया, मुख्य अतिथि ने ध्वज को स्वीकार कर अगले 1 वर्ष तक सुरक्षित रखने के लिए सहायक सेनानायक को सौंप दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता संपन्न होने की घोषणा की गई। इस अवसर पर सुनील कुमार तिवारी सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, सभी टीमों की टीम मैनेजर, खिलाड़ी और भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। अपने करतल ध्वनियों के साथ खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

You cannot copy content of this page