Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

चोरी की 6 मोटरसाइकिलों संग 3 गिरफ्तार : अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी करते थे, पुलिस ने चालान किया

Varanasi : BHU अस्पताल, मालवीय चौराहा और लंका क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में किया।

डीसीपी आर.एस. गौतम ने बताया कि लंका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लौटूबीर मन्दिर के पास से चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों में मोटरसाइकिल चोरी की होना पाया गया तो कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर एक प्लान्ट के पास खण्डहर से 5 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं, जिन मोटरसाइकल से आरोपी पकड़े गए वह भी चोरी की निकली।

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम रंजीत राजभर निवासी राजपुर थाना मिर्जामुराद, अजय यादव निवासी डाफी (बजबजा प्लांट के पास) थाना लंका और राजेश राजभर निवासी डाफी रमना थाना लंका बताया। पुलिस विधिक करवाई कर रही है।

You cannot copy content of this page