काशी से 30 टन हरी मिर्च खाड़ी देश रवाना, अब बढ़ेगी पूर्वांचल के किसानों की आमदनी
Varanasi : वाराणसी के टिकरी क्षेत्र में कृषि उत्पादक संगठन एवं औद्योगिक विपणन सहकारी समिति द्वारा आज करीब 30 टन हरी मिर्च का खाड़ी देशों में निर्यात किया गया। जिला उद्यान अधिकारी सुभाष राय हरी झंडी दिखाकर गाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। वहीं पूर्वांचल के किसानों की एक ओर जहां आमदनी में इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है।

बता दें कि इस बार वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वाराणसी आए थे तो उन्होंने कृषि उत्पादक संगठन एवं औद्योगिक विपणन सहकारी समिति के बारे में कहा था कि ऐसी अब पहली संस्था वाराणसी में है जो कि किसानों के लिए स्वरोजगार की व्यवस्था की है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी काम मिला है। इस संस्था से 308 किसान जुड़े हुए हैं और करीब 150 महिलाओं को स्वरोजगार मिला है।

संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में यहां से सीजनल फल,सब्जी आदि का निर्यात बड़े पैमाने पर खाड़ी देशों के लिए किया जायेगा। आज 30 टन हरी मिर्च का निर्यात किया गया है। अभी लगातार मिर्च का ही निर्यात खाड़ी देशों को किया जायेगा। इस संस्था में सभी लोग मिलाकर काम कर रहे हैं। पहली आर नींबू भेजा गया था आज हरी मिर्च की खेप जा रही है। इस संथा के द्वारा जहां किसानों की आमदनी बढ़ रही है वहीँ गांव की महिलाओं को भी रोजगार मिला है वो भी पैसा कमा रही हैं।

अध्यक्ष जय करण सिंह ने बताया कि सभी के सहयोग से अच्छा कार्य हो रहा है, जो किसनों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाएगी। किसानों की पहली समस्या थी की उत्पाद की बिक्री। जो अब समस्या नहीं रही। एक ओर किसान उत्पाद भी कर रहे हैं और उनके उप्ताद शारजाह सहित विभिन्न खाड़ी देशों में निर्यात की जा रही है जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है।



