#CoronaWarriors : NDRF बता रही Corona Virus से कैसे करें बचाव, लोगों को बता रहे सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व
Varanasi : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसके अलावे प्रभावित क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में भी जुटी है। इसी क्रम में बुधवार को 11 बटालियन ने अस्सी स्थित मुमुक्ष भवन में उपस्थित साधु-संतों व वृद्ध महिलाओं को कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपायों को बखूबी समझाया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ द्वारा सोशल डिस्टेनसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।
एनडीआरएफ के जवानों ने सन्तों को कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के दिशा में सोशल डिस्टेनसिंग का महत्व एवं इसके पालन करने के बारे में भी समझाया गया। इसके साथ जवानों ने साधु-संतों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरण किया। जागरूकता कार्यक्रम में इंस्पेक्टर डीके पांडेय, राजेश सिंह, अनूप सिंह, शिवराज यादव और अनिरुद्ध पांडेय मौजदू रहे। सन्तों ने जवानों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।


