Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

40 हजार रुपये और मोबाइल चोरी : थाने में पड़ी तहरीर, 29 अप्रैल को हुई थी घटना

Varanasi : रिंग रोड फेज-2 पर सजोई गांव के पास चोरों ने 29 अप्रैल को सो रहे ट्रक चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर 40 हजार रुपये और मोबाइल चोरी कर लिया। ट्रक चालक मंगलवार को जंसा थाने पहुंचा और मुकदमा कायम कराया।

जौनपुर खुटहन के काना मऊ के रहने वाला ट्रक चालक अर्जुन तिवारी और गांव का खलासी रोहित पासवन बीते 29 अप्रैल को जौनपुर से निकले थे। बिहार से बालू लाने जा रहे थे। रात में संजोई गांव के पास नींद आने पर ट्रक खड़ा कर दोनों सो गये।

गेट बंद किया था। दोनों सुबह जगे तो देखा कि गेट खुला है। 40 हजार रुपये और मोबाइल गायब है। दोनों जंसा थाने के परमपुर पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस चौकी से थाने जाने की सलाह दी गई। चालक वापस घर चला गया। मंगलवार को उसने जंसा थाने पहुंच कर तहरीर दी।

You cannot copy content of this page