लूट लिए थे 65 हजार रुपए : मुकदमे में वांछित के घर बजी डुगडुगी, नोटिस चस्पा
Varanasi : लूट के मामले में फरार चल रहे मिर्जापुर जिले के अदलहाट थानांतर्गत टेढुआ-नारायणपुर गांव निवासी वांछित अभियुक्त सूरज गिरी उर्फ बाबा पंडित के घर व सार्वजनिक स्थान पर मिर्जामुराद थाने के एसआई प्रमोद यादव व प्रवीण मिश्रा ने धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा करा डुगडुगी पिटवाई।
अभियुक्त बीते 30 मार्च को गौर गांव स्थित एक पंप पर सेल्समैन सुभाषचंद्र पटेल को आतंकित कर 65 हजार रुपया लूटने के मामले में फरार चल रहा है।