शिक्षण संस्थानों में धूम धाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस : बच्चों ने संविधान का लिया शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ
Varanasi : 74वां गणतंत्र दिवस शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम से मनाया गया। वाराणसी के लंका क्षेत्र स्थित ग्लोरियस एकेडमिक में बच्चों एवं अध्यापकों ने मिलकर झंडा फहराया। इसके उपरांत बच्चों ने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा एवं संविधान की रक्षा करने की शपथ ली। स्कूल के निदेशक डॉ. गिरीश चंद्र तिवारी ने सभी को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बच्चों ने गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी को मनाया बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं सरस्वती वंदना से पूरे विद्यालय के वातावरण को भक्ति में एवं संगीत में कर दिया बच्चों ने एक तरफ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी तो वहीं दूसरी तरफ मां सरस्वती के स्वरूप में बच्चों ने मंचन किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की परिकल्पना को चरितार्थ करते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें अध्यापक एवं बच्चे दोनों सम्मिलित रहे एवं स्कूल द्वारा या संकल्प भी लिया गया कि हम अपने संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा करेंगे।