Varanasi 

75th Independence Day Celebrations : Varanasi ग्रामीण में भी मनाया गया आजादी का उत्सव, निकाली गई बाइक रैली

Varanasi : ग्रामीण अंचल में सोमवार को अमृत महोत्सव के तहत आजादी का जश्न स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद संगोष्ठी आयोजित हुई।

मिर्जामुराद के खजुरी स्थित सेवापुरी विधानसभा के जनसंपर्क कार्यालय पर भाजपा विधायक नीलरतन पटेल ‘नीलू’, केआईटी में डा. आशुतोष मिश्रा व ड़ा. एके यादव, वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में प्रबंधक संजीव सिंह गौतम, बसमत्ती देवी संकठा प्रसाद महिला महाविद्यालय में प्रबंधक राजीव गौतम, किसान इंटर कालेज में प्रबंधक सविता सिंह व प्रधानाचार्य शिवराज मिश्रा, एस.एन.एस. स्कूल में प्रबंधक प्रवीण सिंह गौतम, शिवचरण स्मारक इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक संजय सिंह, थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, गौर गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता (डब्लू), कृषि विज्ञान केंद्र में डा. नरेंद्र रघुवंशी, लोकसमिति आश्रम में नन्दलाल मास्टर ने तथा रामसिंहपुर गांव में बने अमृत तालाब पर सेवानिवृत्त फौजी प्रदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया।

उधर, स्वतंत्रता दिवस पर मिर्जामुराद में जिला उपाध्यक्ष प्रभात सिंह व धीरज सिंह राजपूत के नेतृत्व में युवांओ ने विशाल तिरंगा बाइक रैली निकाली। बाइक रैली में रिशु सिंह चंदेल, हिमांशु उपाध्याय, प्रधान संजय कुमार, प्रधान चंदू बिंद, आकाश सिंह, शुभ चतुर्वेदी, वंशम गुप्ता, अभिनव सिंह, शिवम पांडेय, रशूल आदि लोग शामिल थे।

You cannot copy content of this page