G-20 सम्मिट के लिए दूसरे दिन काशी पहुंचे 80 मेहमान : एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
Varanasi : G-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए डेलीगेट के आने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। पहले दिन फ्रांस और कनाडा के डेलीगेट का पहला जत्था लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचा था। वहीं आज दूसरे दिन इटली ब्राजील अरजेंटाइना, चाइना, यूरोपियन, फ्रांस, जापान, नीदरलैंड, रुस सिंगापुर, स्पेन, केन्या, मारीशस सहित अन्य देशों से अब तक 30 डेलीगेट आ चुके हैं। एयरपोर्ट पर इनका स्वागत चंदन लगाकर किया गया। आज एयरपोर्ट पर कोई राजनीतिक व्यक्ति स्वागत के लिए मौजूद नहीं था। वही आज शाम जर्मनी, इंडोनेशिया, यूनाइटेड किंगडम ,अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएई, सऊदी अरब कोरिया सहित अन्य देशों के डेलीगेट भी पहुंचे। वही एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर विभिन्न स्कूलों आके छात्रों द्वारा विदेशी मेहमानों का स्वागत वंदे मातरम के उद्घोष से किया गया तथा छात्र-छात्राएं हाथ में विभिन्न देशों के ध्वज और राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए थे। चौराहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

काशी के घाटों को दिया गया गुलाबी रंग
इसके अलावा, काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों को पिंक कलर में कर दिया गया है। घाट की सीढ़ियों और पत्थरों तक को एक ही रंग दे दिया गया है। घाटों पर जगह अलग-अलग थीम की चित्रकारी भी की जा रही है। यहां पर फसाड लाइट भी लगा दी गईं हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि ताज होटल से मेहमानों के कार्यक्रम स्थलों और काशी दर्शन के लिए आने-जाने वाले रास्तों में एकरूपता लाने के लिए सड़क के दोनों तरफ के घरों और दुकानों को रंगा गया है।