Sports Varanasi 

86वीं अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप : BLW का बेहतरीन प्रदर्शन, खाते में आया गोल्ड और सिल्वर

Varanasi : पूर्व रेलवे खेलकूद संघ के तत्‍वावधान में 29 से 31 मार्च तक कोलकाता में आयोजित 86वीं अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप में बरेका एथलेटिक्‍स टीम के महिला और पुरूष खिलाड़ियों ने उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया। ज्‍योति और रेखा सिंह ने गोला प्रक्षेप (हेमर थ्रो) में क्रमश: स्‍वर्ण और रजत पदक प्राप्‍त किया।

20 किलो मीटर पैदल चाल में दयाशंकर पटेल ने रजत पदक और अजय कुमार बिंद ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्‍त किया।

कुश्‍ती टीम का भी बेहतर प्रदर्शन

उधर, 26 से 27 मार्च 2022 तक गोरखपुर में और 30 से 31 मार्च तक जबलपुर में आयोजित 62वीं अखिल भारतीय रेलवे कुश्‍ती चैम्पियनशिप में बरेका कुश्‍ती टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। जगदीश प्रसाद ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में, दीपक ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में और किशन कुमार ने 120 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्‍य पदक प्राप्‍त किया।

You cannot copy content of this page