95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया 35वां स्थापना दिवस, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Varanasi : सीआरपीएफ 95 बटालियन ने पहड़िया मंडी मुख्यालय में अपना 35वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल रहे। बतौर विशिष्ठ अतिथि पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन भी उपस्थित रहे। थे।

बता दें कि शनिवार की शाम अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वाहिनी के जवानों ने विभिन्न प्रकार के लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष ने कहा किसी भी बटालियन के लिए उसका वार्षिकोत्सव अपना विशेष महत्त्व रखता है। 95 बटालियन सीआरपीएफ की स्थापना दिवस होने के कारण प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को इसका स्थापना दिवस मनाया जाता है, 35 वर्ष पूर्व इस बटालियन की स्थापना हुई थी।

वहीं, मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल ने कहा, 27 जुलाई 1939 को सीआरपीएफ की स्थापना हुई थी और देखते ही देखते सीआरपीएफ देश की सुरक्षा का प्रमुख बल बन गया। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट सुजय यादव ने की।

इस कार्यक्रम में राकेश कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक समूह केंद्र चंदौली, सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली, नागेंद्र पांडे काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास अध्यक्ष,अभिषेक जालान, राघवेंद्र कुमार सहायक महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, संजय दगल शाखा प्रबंधक काशी विश्वनाथ मंदिर, विवेक सिंह मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक कचहरी, एयर कमांडोर अनिल सिंह ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ अजय तिवारी, सभी अधिकारी, जवान एवम उनके परिवार सम्मिलित हुए।


