Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया वृक्षारोपण, निकाली जन जागरूकता रैली

Varanasi News : 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस के कैंपस एवं आसपास के इलाकों में सुरेंद्र चौधरी पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज चंदौली और अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन की उपस्थिति में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंपस एवं आसपास के इलाकों में वृहद पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया.साथ ही जन जागरुकता रैली भी निकाली।

बता दें कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली थे l कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने सभी जवानों एवं ऑफिसरों को प्रकृति को हरा-भरा एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए अपने जन्मदिन शादी के सालगिरह एवं अन्य शुभ अवसरों पर कम से कम एक एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया ।

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने कैंपस एवं कैंपस के आसपास के स्थलों में लगभग 501 पौध रोपण किया एवं उसे सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी ली ।कार्यक्रम में 95 बटालियन के कृष्ण जयसवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नितिंद्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, अनुपम सिंह सहायक कमांडेंट एवं बटालियन के राजपत्रित अधिकारीय,अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

You cannot copy content of this page