Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

9MM की कार्बाइन, हैंडबैग और 20 कारतूस मिले : एनकाउंटर में फरार सोनू के साथी की तलाश, साल 2007 में शुरू किया था आपराधिक सफर

Varanasi : STF ने सोमवार को सभईपुर रिंग रोड पर बनकट फाटक के पास घेराबंदी कर दो लाख रुपये रुपये के इनामी मनीष सिंह सोनू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। फायरिंग के दौरान उसका एक साथी भाग निकला।

STF की टीम और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मनीष सिंह के पास से 9MM की कार्बाइन, हैंडबैग और 20 कारतूस मिले हैं।

मनीष ने साल 2007 में अपराधिक सफर शुरू किया था। तब से लेकर अबतक राज्य के विभिन्न थानों में उस पर 33 मुकदमे कायम हैं।

इंटरनेट कालिंग करने वाले मनीष के गिरोह के सरगना रोहित सिंह उर्फ सनी, रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू और दीपक वर्मा को STF और वाराणसी क्राइम ब्रांच की टीम ने पहले ही मुठभेड़ में मार दिया है। आज हुए मुठभेड़ के दौरान STF की गोली सीने में लगने की वजह से मनीष की मौत हो गई।

You cannot copy content of this page