Varanasi : पेड़ से लटकती मिली लाश, पुलिस को वजह की तलाश
Varanasi : लोहराडीह गांव निवासी शिकुमार उर्फ पप्पू उपाध्याय पुत्र पारस नाथ उपाध्याय की बीती रात गांव के पास आम के बगीचे मे पेड़ से लटकती लाश मिली। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर गमछे से लटक रहे शव पर पड़ी। जानकारी मिलते ही भीड़ लग गयी। पहुंची कपसेठी पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। मरने वाले की शिनाख्त शिवकुमार उर्फ पप्पू उपाध्याय के रूप में हुई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों के मुताबिक शिवकुमार तीन दिनों से गांव में ही रह रहा था। वह अपने घर नहीं जाता था। घर के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। शिवकुमार के पत्नी की दस साल पहले मौत हो चुकी है। उसे दो बेटे और तीन बेटियां हैं।