Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

दुर्गाकुंड में यज्ञ के लिए बने पंडाल में आग लग गई: आग लगने से अफरातफरी, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

Varanasi : दुर्गाकुंड मंदिर के पीछे मानव कल्याण के लिए हो रहे एक यज्ञ के पंडाल में सोमवार को आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस दौरान पूरा पंडाल और आश्रम जलकर हुआ भस्म हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। आश्रम के ऊपर से गुजरने वाले तार के शॉट सर्किट हुआ। यह पूरा आश्रम बांस और घांस-पूस से बना हुआ था।

यज्ञमंडप से धुआं उठता देख लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। जब तक पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक बास से बना झोपड़ीनुमा मंडप का काफी हिस्सा जलकर नष्ट हो गया।

You cannot copy content of this page