Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

चोलापुर में अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी : ससुराल में जमीन खरीद कर रह रहा था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा

Varanasi : चोलापुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति के फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया की अधेड़ व्यक्ति का शव पंखे के हुंक से फंसे धोती से लटका हुआ है और शव आलू के बोरे से टिका हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया।

मामले को लेकर चौकी इंचार्ज पंकज सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय मृतक राजेंद्र पटेल पुत्र स्वर्गीय खरपतू पटेल निवासी आयर बनियावा थाना चोलापुर का निवासी है। मृतक अपने ससुराल में जमीन खरीद कर परिवार के साथ रह रहा था। शुक्रवार की रात्रि में अचानक राजेंद्र कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर बाद भी दरवाजा न खुलने पर परिजन दरवाजा खुलवाने पहुंचे। परिजनों द्वारा दरवाजा पीटने के बावजूद दरवाजा न खुलने पर अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया की कमरे के अंदर धोती को पंखे के हुक में फंसा कर आलू के बोरे से बैठ फांसी लगा लिया है। पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए भेज दिया है।

You cannot copy content of this page