आज अस्पताल में भर्ती हुआ एक मरीज : कुल 9 सक्रिय मरीज मिले, दर्जनभर हुए ठीक, अब आंकड़ा बढ़कर पहुंचा इतना
Varanasi : रोजाना कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को जनपद में 9 सक्रिय मरीज मिले।
उधर तैयारियां परखने के लिए मॉक ड्रिल भी किया गया। इसके साथ ही अब मंगलवार को एक मरीज को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा है।
मार्च और अप्रैल में अब तक कुल 95 मरीज मिल चुके हैं। इसके साथ ही अब जनपद में 41 सक्रिय मरीज हैं।
होम आइसोलेशन में 40 मरीज हैं। आज होम आइसोलेशन से 12 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक होम आइसोलेशन से 54 मरीज ठीक हो चुके हैं।