Corona Virus को हराने वाले वाले Positive से Negative हुए शख्स ने बताया घर में पड़े रहिए, मैं डबल मॉस्क और डबल ग्लव्स पहन कर आया था
#Varanasi : बातचीत कोरोना से जंग जीते व्यक्ति से। जी हां, इसी 23 मार्च को बनारस के शिवपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति हल्का बुखार और सांस लेने में समस्या होने पर जांच के लिए पाण्डेयपुर दीनदयाल हॉस्पिटल जाता है। रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे तत्काल इलाज के लिए ले जाती है। हफ्ते भर बाद वह स्वस्थ होकर घर चला आता है।
टेलिफोनिक बातचीत का अंश
:- नमस्ते… कोरोना से जूझकर जितने के लिए बधाई।
प्रतिउत्तर:- नमस्कार के बाद कोरोना पॉजिटिव होने से निगेटिव होने तक की कहानी उन्हीं की जुबानी।
:- मैं 20 मार्च को दुबई एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए चला तो वहां मेरी जांच हुई। वहां मेरी रिपोर्ट नॉर्मल रही। मैं डबल मॉस्क और हाथों में ग्लव्स पहनकर वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। यहां एयरपोर्ट के डॉक्टरों द्वारा सबको सलाह दी जा रही थी कि सभी लोग जाकर होम क्वॉरेंटाइन 14 दिन रहिये। मेरे को लगा कि यह तो मेरे और मेरे फेमिली के सेफ्टी लिए ही कह रहे हैं। इसके बाद मैं टैक्सी से घर आ गया और खुद को कमरे में कैद कर लिया।
:- दो तीन बाद मुझे हल्का बुखार, सांस लेने में मामूली दिक्कत और हल्का खरांस होने लगा तो मैं दीनदयाल हॉस्पिटल गया। वहां जांच हुई तो मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
:- मुझे एडमिट कर लिया गया। मेरा ट्रीटमेंट शुरू हो गया। डॉक्टरों ने कहा कि चिंता मत करना तुम्हें जल्द ही ठीक करके हम लोग घर भेजेंगे।
:- यह पूछने पर की कोरोना पॉजिटिव आने पर डर लगा..?
:- उन्होंने बताया कि डरने का सवाल ही नहीं पैदा होता। मैं नॉर्मल रहा। डॉक्टरों ने भी कहा कि Panic नहीं होना। खुद को खुश रखो तब जल्दी अच्छे होओगे। मैं खुद को खुश रखने के लिए यूट्यूब पर कॉमेडी मूवी कॉमेडी शो कार्टून देखता रहा। मेरे पॉजिटिव आने से तीन दिन पहले मेरी पत्नी को बेटा हुआ था। मगर मैं उधर ध्यान कम ही देरहा था। क्योंकि इससे भावुक हो जाता।
:- दीनदयाल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की देन है कि मैं जल्दी ठीक हो गया।
:- आप आम जनता से कुछ अपील करना चाहेंगे?
:- जी मेरी जनता से अपील है कि आप लोग लॉकडाऊन का पूरी तरह से पालन करें। घर में ही पड़े रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इस बीमारी से बचने के लिए बस फेस मॉस्क और ग्लव्स लगाना काफी नहीं है। अगर सिर्फ फेस मॉस्क-ग्लव्स लगाना ही बचाव होता तो मैं डबल फेस मॉस्क और ग्लव्स पहनकर दुबई से आया था।
फिल्टर टॉक
जैसा करोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए व्यक्ति ने फोन पर बताया, उनकी बात इसलिए भी पूरी तरह सच लगी क्योंकि वह खुद तो पॉजिटिव पाए गए पर न तो इनके घर का कोई सदस्य पॉजिटिव पाया गया न ही मोहल्ले का ही कोई व्यक्ति। जबकि दवा व्यवसायी की लापरवाही की वजह से अब तक दर्जनों लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसलिए घर में पड़े रहिये, Panic न होइए।