Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

लंका पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वाहन चोर : चोरी की बोलेरो और बुलेट मोटरसाइकल बरामद

Varanasi : लंका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लौटूबीर पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान एक चोरी की बोलेरो और एक बुलेट मोटरसाइकल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक लंका अश्वनी पांडेय ने बताया की चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रही बोलेरो गाड़ी को लौटूबीर पुलिया के पास रूकने का इशारा किया गया। गाड़ी में सवार एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर कूद कर भाग निकला और दूसरे सवार व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया। जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम यश केशरी निवासी रुद्रा टावर, सुन्दरपुर, थाना चितईपुर बताया।

वाहन के सम्बन्ध में पूछताछ पर उसने बताया की बोलेरो गाड़ी चोरी की है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर फरार विशाल सिंह के किराये के मकान मदरवां से एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है।

You cannot copy content of this page