Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो घायल : गंभीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, परिजनों में कोहराम

Varanasi : सारनाथ थाना क्षेत्र में चौखंडी स्तूप के पास गुरूवार की दोपहर बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो युवक घायल हो गया। घायल 17 वर्षीय अजीत की चिंताजनक हालत को देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल और मृतक जयरामपुर गांव के रहनेवाले हैं।

जानकारी के मुताबिक, अपाचे बाइक पर अली (38), ओमप्रकाश (20), अजीत (17) और एक अन्य युवक सवार थे। चारो तेज रफ्तार में कहीं जा रहे थे। बाइक पर सवार चार युवक चौखंडी स्तूप के पास तिराहे पर जैसे पहुंचे सामने से आ रही बस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद दो युवक वहीं लहूलुहान होकर सड़क पर पड़े थे। सबसे पीछे बैठा एक युवक साथियों की हालत देख भाग निकला। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक युवक अली की मौके पर ही मौत हो गई। ओमप्रकाश को हल्की चोटें लगी। घटनास्थल पर घायल और मृत युवक को देख अफरातफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आसपास के लोगों की मदद से ओमप्रकाश अली और अजीत को ऑटो से लेकर दीनदयाल अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने अली को मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया। गंभीर हालत में घायल अजीत को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। अजीत के सिर में गंभीर चोट लगी है। मृत और गंभीर रूप से घायल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

You cannot copy content of this page