Exclusive Varanasi 

Aaj Express impact : बनने लगा रामनगर-सेमरा मार्ग, PWD ने शुरू कराया काम

Sanjay Pandey

Varanasi : पीडब्ल्यूडी ने आखिरकार वर्षों से बदहवाल रामनगर सेमरा मार्ग की सुधि ले ही ली… Aajexpress.com ने 04-06-2020 को ‘रामनगर सेमरा रोड जर्जर, रोज गिरकर चोटिल हो रहे लोग’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। बता दें, रामनगर सेमरा रोड वर्षों से बदहाल हालत में था। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और जलजमाव होने नाते पैदल चलने वाले और बाइक सवार गिर के घायल हो रहे थें। मालवाहक सहित बड़े वाहनों के गड्ढों में फंसने के कारण घंटो जाम की स्थिति भी बनी रहती थी। लोगों का कहना था कि पार्षद सहित संबंधित विभाग और जिले के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं हुई। इस मार्ग से होकर आने-जाने वाले हजारों राहगीरों की बात छोड़िये, कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी रामनगर-सेमरा मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में हिचकोले खाते हुए रोजाना गुजरते हैं, लेकिन किसी ने भी आम जनता की समस्या की सुधि नहीं ली।

रामनगर-समेरा मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कभी-कभी स्थिति ऐसी हो जाती थी कि पड़ाव से लेकर नारायनपुर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती थी। अभी भी राहगीर घंटों जाम में फंसे रहते हैं। Aajexpress.com में रामनगर सेमरा मार्ग की जर्जर स्थिति और राहगीरों को हो रही समस्या को लेकर खबर पब्लिश होने के बाद संबंधित अधिकारियों तक मामला पहुंचा। पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क मरम्मत कार्य शुरु किया गया।

सम्बंधित खबर

@aajexpressdgtl #Live : Ramnagar-Semra रोड जर्जर, रोज गिरकर चोटिल हो रहे लोग http://aajexpress.com/aajexpressdgtl-live-ramnagar-semra-road-shabby-people-falling-and-getting-hurt-everyday/

You cannot copy content of this page