@aajexpressdgtl : आई मजबूरी, ट्राली से नाप दी दूरी
ट्राली चलने पर ब्रेक लगी तो खाने-पीने का गहराने लगा संकट
मुंबई से बीबी-बच्चों के साथ मवेशी लेकर निकल पड़ा बिहार
Jiva Tiwari
Varanasi : कोरोना वायरस ने लॉकडाउन लाकर रोजी-रोटी को ‘लॉक’ कर कहर बरपाया। परदेस गए श्रमिकों को आखिरश जिंदगी बचाने के लिए मजबूरन गांव लौटना पड़ रहा है।बीबी-बच्चों के चेहरों को देखने के बाद मरता क्या न करता। जब मजबूरी आयी तो अपने ट्राली से ही हजारों कोस की दूरी माप दी। घर के लिए निकल पड़ा। ऐसा ही नजारा मंगलवार को मिर्जामुराद के पास हाइवे पर दिखा।
बरसात के बीच दोपहरी में परिवार का मुखिया ट्राली से बीबी-बच्चो संग बकरियों को लेकर उड़ान भरता दिखा। बिहार का रहने वाला महेंद्र मुंबई में ट्राली चला कर पत्नी शीला सहित बेटे मनोज और बेटी रिंकी का जीविकोपार्जन करता रहा।लॉकडाउन में ट्राली चलने पर ब्रेक लगी तो खाने-पीने का संकट गहराने लगा। परदेश में जब मदद करने वाले नहीं मिले तो ट्राली पर पत्नी-बच्चो संग सामान रखने के साथ दो बकरियों को भी लेकर घर के लिए निकल पड़ा। बकरियों के बाबत पूछने पर कहां कि ‘साहब बचपन से पाले हई, इहो त जीव हव, एके केकरे सहारे छोड़ित’।
