@aajexpressdgtl #Exclusive : Lockdown में बच्ची के साथ Duty कर रही महिला कांस्टेबल की तस्वीर Social Media पर Viral
Varanasi : सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई। वायरल तस्वीर में लॉकडाउन में महिला सिपाही बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करते हुए दिखाई दे रही हैं। तस्वीर लंका मालवीय चौराहे की है। फोटो में दिख रही महिला सिपाही का नाम दीपिका चौधरी है। वायरल तस्वीर के साथ एक डिस्क्रिप्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल डिस्क्रिप्शन में मात्रात्मक और तारतम्यिक त्रुटियां थीं, जिन्हें हमने रीडर्स के लिए दुरुस्त किया है। वायरल डिस्क्रिप्शन इस तरह है।
वायरल डिस्क्रिप्शन
बच्चों का पालन-पोषण और पुलिस की नौकरी ये दोनों जिम्मेदारियों का काम है। पुलिस विभाग में कुछ ऐसी भी जिम्मेदार हैं जो ड्यूटी के साथ अपने बच्चों और परिवार का भी ध्यान रखती हैं। ऐसी ही एक मां लंका मालवीय चौराहे पर डियूटी करते दिखीं। लंका डाफी निवासिनी आरक्षी दीपिका चौधरी अपनी 10 माह की मासूम बच्ची को साथ लेकर ड्यूटी कर रही हैं। महिला कांस्टेबल को ड्यूटी पर तैनात देख रास्ते से गुजरने वाले लोग भी अचरज में पड़ गए। पूछ बैठे, किसका बच्चा है मैडम जी? आरक्षी ने बयाया, मेरा बच्चा है। पुलिस की नौकरी के साथ बच्चे और परिवार की भी जिम्मेदारी उठानी पड़ती है।
