@aajexpressdgtl #Live : Ramnagar-Semra रोड जर्जर, रोज गिरकर चोटिल हो रहे लोग
अब तक कई दोपहिया वाहन सवारों का टूट चुका है हाथ-पैर
अक्सर बनी रहती है जाम की स्थिति
Sanjay Pandey
Varanasi : रामनगर-सेमरा रोड की हालत इस कदर जर्जर है कि लोग रोज गिरकर यहां चोटिल होते हैं। कई दोपहिया वाहन सवारों का हाथ-पैर टूट चुका है। सड़क खराब होने से अमूमन जाम की स्थिति बनी रहती है। गुरुवार की सुबह दूध विक्रेता गड्ढे में फिसल कर बाइक सहित गिर पड़ा। लोगों ने उसे उठाया। सड़क खराब होने की जानकारी कई बार जिम्मेदारों को दी गई लेकिन इस समस्या से राहगीरों को निजात नहीं मिल पाई। जर्जर सड़क हादसे का हॉटस्पॉट बन गया है। कभी-कभी स्थिति इस कदर बदतर होती है कि सेमरा से शुरू हुआ जाम सड़क के दोनों छोर (नारायनपुर और पड़ाव) तक वाहनों की लंबी कतार लगा देता है। न चाहते हुए भी लोग जाम में फंसते हैं। मिनटों का रास्ता घंटों में तय होता है।
खराब सड़क के संबंध में कई बार शिकायत की गई। सुनवाई अब तक नहीं हुई है। अक्सर लोग गिरकर चोटिल होते हैं। समय रहते अगर इस ओर ध्यान न दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा होगा। “बलराम पांडेय समाजसेवी“

सड़क बनाने के लिए यूपी गवर्नमेंट की ओर से बड़ी रकम जारी की गई। अब तक रोड की मरम्मत नहीं हो पाई। बड़ी गाड़ियों के गुजरने की वजह से हमेशा मन में डर बना रहता है। “पूजा दुबे डोमरी”

रामनगर-सेमरा मार्ग की हालत खराब हो चुकी है। खराब रोड की वजह से अक्सर यहां जाम लगता है। न चाहते हुए भी लोग जाम में फंसने के लिए मजबूर रहते हैं। ताज्जुब वाली बात यह कि हर रोज कोई न कोई वीआईपी रोड से गुजरता है लेकिन उसकी नजर जर्जर मार्ग पर नहीं पड़ती। “नयन चौबे डोमरी”

समय रहते अगर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन बड़ा हादसा यहां होगा। गुहार लगाए जाने के बावजूद रोड दुरुस्त नहीं की जा रही है। ऐसा लग रहा है जैसे किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा हो। “भिखारी पांडेय भोजपुर”

