पुरातन छात्रों के होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल : पुरानी यादें जब हुई ताजा तो चेहरे पर छाई मुस्कुराहट
Varanasi : मिर्जामुराद के मनकइयां (भोरकलां) गांव में रविवार की सांयकाल कॉलेज फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से पुरातन छात्र समागम व छात्रों के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनता इंटर कालेज (खोचवां) में वर्ष 1995 में इंटर की कक्षा में एक साथ पढ़ने वाले सभी सहपाठी जुटे। सहपाठी जब वर्षों बाद मिले तो मन में कॉलेज जीवन की यादें ताजा हो अनायास ही चेहरे पर मुस्कराहट छा गई। होली मिलन में सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर अबीर-गुलाल लगाई।ठंडई व अहरा दग बाटी-चोखा के दौर संग पुरानी बातों पर चर्चा कर फागुनी गीतों पर जमकर ठहाके लगे।
मालूम हो कि कालेज जीवन के बाद सेना, बैंक, शिक्षा, वकालत, चिकित्सा, पुलिस, पत्रकारिता, व्यवसाय समेत विभिन्न क्षेत्रो में पहुंचे साथियों ने अपने जीवन के संघर्षों पर भी बात रख प्रकाश डाला। अध्यक्षता जेआइसी व बीड़ीएसपी पीजी कालेज के प्रबंधक राजीव गौतम संचालन सेवानिवृत्त फौजी डी.के.सिंह उर्फ प्रदीप व व्यवसायी अनिल चौबे तथा अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक ईंट-भट्ठा संचालक लाल प्रताप उर्फ बबलू सिंह ने किया। इस अवसर पर एसबीआई के दिनेश सिंह, तहसील बार के पूर्व महामंत्री नन्दकिशोर सिंह पटेल, शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ (पत्रकार), डा.चंद्रशेखर मौर्या, पवन सिंह (आरक्षी), डा.आशुतोष उपाध्याय, दीनदयाल विश्वकर्मा, प्रदीप पांडेय, इंदुशेखर सिंह गौतम, डा.अखिलेश सिंह, संजय मौर्या, बालता प्रसाद, संजय सिंह समेत अन्य पुरातन छात्र उपस्थित रहे।