फरार अभियुक्त गिरफ्तार : मुकदमा कायम होने के बाद से पुलिस कर रही थी तलाश, आरोपी का चालान किया गया
Varanasi : शिवपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त राजन पुत्र बनारसी निवासी निशान थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर सुतबलपुर गेट के पास उंदी वाराणसी से आज समय करीब 9 बजे गिरफ्तार किया।
इस संदर्भ में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विविध कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में SHO सधुवन राम गौतम, कांस्टेबल राजन यादव और विक्रम सिंह शामिल हैं। मुकदमा कायम होने के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। उसका चालान कर दिया गया है।