#PMCaresFunds में ABVP काशी प्रान्त देगा ₹15 लाख का सहयोग
#Varanasi : कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए हर कोई प्रधानमंत्री राहत कोष में हर कोई अपना सहयोग कर रहा है। नामचीन हस्तियों से लेकर सामान्य व्यक्तियों ने भी पीएम केयर फण्ड में डोनेशन दिया है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के सदस्य मिलकर ₹15 लाख रुपये का सहयोग प्रधानमंत्री राहत कोष में करेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री विजय प्रताप ने बताया कि पांच दिनों से कार्यकर्ता पीएम केयर फंड में अपने जेब खर्च से 100 रुपये बचाकर डाल रहे है। सभी परिवार के सदस्यों व समाज के सभी वर्ग के लोगों से इसमें दान करने की अपील एबीवीपी कर रहा है।

परिषद ने अभी तक पीएम केयर फंड में चार लाख से अधिक की धनराशि दान कर दी है। 30 अप्रैल तक 15 लाख रुपये पीएम केयर फंड में देने का संकल्प हमारा है जो निश्चय पूरा होगा। वही प्रदेश सहमंत्री शुभम कुमार सेठ ने बताया कि परिषद द्वारा पूरे काशी प्रान्त में अबतक 50 हजार से अधिकजरूरमन्दों तक राहत सामाग्री पहुंचाया गया है।