Accident : आम व लीची से लदी पिकप अनियंत्रित होकर पलटी, तीन घायल
Varanasi : डेहरिया विनायक तिराहे पर मंगलवार की भोर में रामेश्वर की तरफ से जंसा की ओर तेज रफ्तार में जा रही पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चपेट में आने से पिकप में सवार खलासी और दो राहगीर गम्भीर रूप से चोटिल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जंसा पुलिस ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल भेजवाया, जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
हमारे सेवापुरी प्रतिनिधि के अनुसार मुजफ्फरपुर से आम व लीची से भरे कार्टून लेकर पिकप वाहन राजातालाब मंडी जा रहा था। डेहरिया विनायक तिराहे के समीप जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई और मॉर्निंग वॉक करने निकले दो युवकों पर पलट गई। भारी कार्टून के नीचे दबने से राहगीर प्रभात कुमार (24), डब्बू राम (15) निवासी जंसा और खलासी दीपक गिरी (28) निवासी गोधना थाना कछवां गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जल निगम द्वारा खोदे गए गड्ढा नहीं पाटने से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शान्त करवाया। वही वाहन पलटने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकप को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
