Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

अहिल्याबाई घाट पर दूसरे दिन भी हादसा : अब Jaunpur के युवक की गंगा में डूबने से मौत, परिवार के लोगों को जानकारी दी गई

Varanasi : अहिल्याबाई घाट पर लगातार दूसरे दिन हादसा हुआ। रविवार को भी अहिल्याबाई घाट पर गंगा में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। शव को निकाल लिया गया है।

नौतनवा (जौनपुर) निवासी राजेश गुप्ता (21) अपने चचेरे भाई गोपाल गुप्ता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बनारस आया था। दिन में करीब 12 बजे वह अपने भाई के साथ अहिल्याबाई घाट पर नहाने पहुंचा। नहाने के दौरान राजेश गहरे पानी में चला गया।

उसे डूबता देख चचेरे भाई ने शोर मचाया। मौजूद संजय साहनी ने छलांग लगाई। राजेश को बाहर निकाला गया लेकिन तबतक देर हो गई थी। उसने दम तोड़ दिया था।

पता चलने पर दशाश्वमेध चौकी प्रभारी पहुंचे। राजेश के परिजनों को जानकारी दी गई। याद होगा, शनिवार को अहिल्याबाई घाट पर डूबने से लखनऊ के युवक की मौत हो गई थी।

You cannot copy content of this page