Crime Varanasi 

आरोप-प्रत्यारोप : भैसासुर घाट से हटाया गया अतिक्रमण, मनमाने तरीके से कार्रवाई का आरोप

मुकदमा लड़ने वाले पक्ष ने कहा न्यायालय में विचाराधीन है मामला

Varanasi : भैसासुर घाट पर सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया। आदमपुर पुलिस के साथ पहुंची नगर निगम की टास्क फोर्स ने घाट के कई अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया। लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन फोर्स के मौजूद रहने की वजह से साहस नहीं जुटा पाए।

दरअसल, भैसासुर घाट पर कई बार अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा था। अतिक्रमण हटाने वाली टीम का कहना था कि अवैध रूप से कब्जा किया गया था जबकि एक पक्ष का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद मनमाने तरीके से कार्रवाई की गई है। मुकदमा लड़ने वाले पक्ष का कहना है कि इस प्रकरण में कंटेंप्ट आफ कोर्ट के तहत वाद दाखिल किया जाएगा।

You cannot copy content of this page