अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर रेप का आरोप : पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी को पकड़ा
Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीया किशोरी के साथ एक युवक द्वारा अश्लील वीडियो क्लिप वायरल करने के नाम पर यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पिड़िता के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से उस समय हिरासत में ले लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में खड़ा था। पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में पिड़िता ने आरोप लगाया है कि मेरे गांव का एक युवक घर पर आता-जाता था। इसी दौरान मुझे बहला फुसलाकर अश्लील फोटो बना लिया। उसे वायरल करने और जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे साथ दुष्कर्म किया।
मामले की जांच में जुटे SHO बड़ागांव बृजेश कुमार ने मुखबिर की सूचना के पर अपने हमराहियों के साथ बुधवार को दोपहर बाद अनेई तिराहे के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।