BHU में इलाज के नाम पर मरीज से पैसे लेने का आरोप : लंका थाने में तहरीर दी गई, कार्रवाई की मांग
Varanasi : BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए पैसे लेने का आरोप लगा है। सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र के परिचित मरीज का इलाज करने के लिए 1.60 लाख रुपये वसूली का मामला सामने आया है। भुक्तभोगी ने लंका थाने में तहरीर दी है।
आरोप है कि जिस डाक्टर ने इलाज किया, उसके कहने पर बाहरी मेडिकल स्टोर संचालक की ओर से अवैध वसूली की जा रही थी। जब छात्र को इसकी सूचना मिली तो छात्रों ने संबंधित मेडिकल स्टोर के एक कर्मचारी को पकड़ लिया। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक ने बलपूर्वक मरीज के परिजन के अपहरण का प्रयास किया। छात्रों ने इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रोक्टोरियल बोर्ड को दी। इससे संबंधित आवेदन लंका थाने मे दिया है। छात्रों ने मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।