Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

छह माह पूर्व बाल संरक्षण गृह से भागा था आरोपी : पुलिस ने पकड़ा, बालिग होने के कारण भेजा जेल

Varanasi : बाल संरक्षण गृह रामनगर से छह माह पूर्व भागे विशाल राजभर को पुलिस ने शनिवार को लेढ़ूपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप से पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया। वह बुद्धा सिटी कालोनी (सारनाथ) स्थित एक मकान में चोरी का आरोपित था।

आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि बाल संरक्षण गृह रामनगर से बीते साल 27 अक्तूबर को आजमगढ़ के कंधारपुर थाना क्षेत्र के सैदा गांव का विशाल राजभर भाग गया था। उसपर छह माह पहले बुद्धा सिटी कालोनी (सारनाथ) स्थित संजय सेठ के मकान में चोरी का आरोप है। उसने मकान से आभूषण व लाइसेंसी पिस्टल चुरा लिया था। घटना के समय वह नाबालिग था। जबकि अब वह बालिग हो चुका है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

You cannot copy content of this page