ACP को मिली जांच : अभद्रता पर तीन महिला पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Varanasi : भेलूपुर थाना की तीन महिला पुलिसकर्मियों को अभद्रता करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया। भेलूपुर थाने की तीन महिला आरक्षी कविता कुमारी, साधना मौर्या और निकिता निगम ने अभद्रता किया था।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने मामले का संज्ञान लिया और तीनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। प्रकरण की जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर को निर्देशित किया गया है।