Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

ACP करेंगे जांच : अफसरों तक पहुंची थाने में बैठकर HS के पंचायत करने की शिकायत, इस आरोप में अभी हाल ही में हुआ है मुकदमा

Varanasi : एक मदरसे में हंगामे के बाद मीडियाकर्मियों से हिस्ट्रीशीटर को उलझना महंगा पड़ गया था। मीडियाकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पार्षद पति और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा, धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।

शुक्रवार की सुबह हिस्ट्रीशीटर को जब मुकदमे की जानकारी हुई तो कुछ लोगों के साथ लोहता थाने पहुंचा। थाने पर मौजूद थानाध्यक्ष ने मदरसे विवाद से संबंधित दूसरे पक्ष को बुलाया। दोनों पक्षों की बात को गंभीरता से सुनते हुए सही रास्ते पर चलने की सलाह दी।

हिस्ट्रीशीटर द्वारा जब थाने की कुर्सी पर बैठकर कानून की धज्जियां उड़ाई रहा थीं तभी मामला ट्वीट पर जा पहुंचा। ट्विटर पर मिले शिकायत के बाद डीसीपी वरुणा ने प्रकरण की जांच एसीपी रोहनिया को सौंपी है।

ट्वीट की सूचना मिलते ही हिस्ट्रीशीटर पार्षद पति जिन लोगों के साथ आया था उन्हें लेकर थाने से चलते बना। थानाध्यक्ष लोहता राजीव सिंह ने बताया कि लोहता अलावल मोहल्ले में मदरसे में बच्चो को हंगामा को लेकर जांच के लिए हिस्ट्रीशीटर और मदरसे से जुड़े मैनेजर को बुलाया गया था।

दोनों पक्षों को सुना गया और शांति व्यवस्था के बाबत उन्हें कड़ी सलाह दी गई। मीडियाकर्मी द्वारा कराए गए मुकदमे की बाबत अभी विवेचना जारी है।

You cannot copy content of this page