अवैध वाहन स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई : ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम ने रोड खाली कराया, दर्जनभर गाड़ियां उठाई गईं, रोड कब्जा करने वाले दुकानदारों से भरवाया गया जुर्माना
Om Prakash Choudhary
Varanasi : कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम प्रवर्तन टीम की कार्रवाई जारी है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस और नगर निगम की साझा टीम अतिक्रमण हटवाने के लिए निकली। शुक्रवार को भी अभियान चलाया गया।
ACP ट्रैफिक अमित कुमार पांडेय, TI जीतेंद्र यादव और प्रवर्तम टीन ने BHU ट्रामा सेंटर-रविदास मंदिर मार्ग से अवैध ऑटो स्टैंड से चार थ्री व्हीलर और एक फोर व्हीलर गाड़ी जब्त किया। रास्ते को खाली कराया गया। रविदास गेट से BHU गेट होते हुए नारिया मार्ग तक और वापस रविदास गेट तक अभियान चलाते हुए रोड के दोनों पटरियों को खाली कराया गया।
अभियान के दौरान तीन ऑटो रिक्शा, एक फोर व्हीलर और औठ दुपहिया वाहन जब्त करने के साथ अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 3400 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
