Varanasi Rural Police की कार्रवाई : हत्या के मुकदमें में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, दबोचे गए पशु तस्कर, पॉक्सो एक्ट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
Varanasi : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में चौबेपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त मोहनलाल निवासी ग्राम सिंहवार थाना चौबेपुर को संदहा तिराहा के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, का. अजीत कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार, हेका चालक छोटेलाल शामिल रहे।
देहात क्षेत्र में अपराधियों के विरूद्ध पुलिस का अभियान : पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम, सतर्कता, सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत ग्रामीण के थानों द्वारा गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर अपराधियों की चेकिंग, हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग, सक्रिय अपराधियों की चेकिंग, लूट/ हत्या के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सत्यापन, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। धरातलीय व स्थानीय अभिसूचना इकाई से प्रधानमंत्री कार्यक्रम को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों व मनचले व्यक्तियों के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर सतर्क दृष्टि रखते हुए चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जा रहा।
चौबेपुर पुलिस ने पशु तस्करों को दबोचा : चौबेपुर पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामचन्दीपुर सोता के पुल पर से एक टाटा मैजिक लोडर वाहन जोकि मुस्तफाबाद की तरफ से आरही थी। उसे रुकवाया, वाहन रोकते ही मैजिक में बैठे व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। नाम पता पूछने पर अपना नाम सागर कुमार निवासी ग्राम गोबरहा थाना चौबेपुर और सुमित कुमार निवासी ग्राम रामपुर ढाब थाना चौबेपुर बतौया। तलाशी के दौरान मैजिक वाहन से 02 गाय व 01 बछड़ा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि क्षेत्र से गाय व बछड़ों को पकड़कर इसी रास्ते से मैजिक में लादकर गंगा नदी में नाव से पार कराकर चंदौली ले जाकर बध हेतु बेच देते हैं और उससे मिले पैसे को आपस में बराबर-2 बांट लेते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मोहित वर्मा चौकी प्रभारी चांदपुर, हेका. दयाशंकर शर्मा और शिवम सिंह शामिल रहे।
पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार : रोहनिया पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गोपी चौहान निवासी ग्राम टड़िया करना डांडी थाना रोहनिया को गोविंदपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से अपहृता को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्र चौकी प्रभारी मोहनसराय, का. राकेश सिंह, मीना कुमारी शामिल रही।