कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई : पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 20 लाख रुपये की शराब गड्ढे में दफन कराया, तमाशबीनों की भीड़ लगी
Varanasi : कपसेठी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 55 आबकारी मुकदमों से संबंधित तकरीबन 20 लाख रुपये की 3900 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब न्यायालय के आदेश पर गड्ढा खुदवा कर दफन कराया। कार्रवाई के दौरान तमाशबीनों की भीड़ लग गई थी।
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में SP देहता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को CO बड़ागांव, आबकारी निरीक्षक, SO कपसेठी और अन्य की मौजूदगी में 55 आबकारी मुकदमों से संबंधित 3900 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब को नियमानुसार गड्ढा खुदवाकर विनष्टीकरण कराया गया।

CO बड़ागांव जगदीश काली रमन, आबकारी इंस्पेक्टर विष्णु प्रताप सिंह, SO कपसेठी अनिल कुमार मिश्र, कपसेठी थाने के दिवस अधिकारी SI जगरोशन लाल, हेड कांस्टेबल विनोद सरोज आदि इस दौरान मौजूद थे।