DM Varanasi के निर्देश पर कार्रवाई : आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई, 85 हजार रुपये जुर्माना लगा, सुरक्षित सफर के लिए लोगों को जागरूक किया गया
Varanasi : सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के पर ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध जनपद में सघन अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत सोमवार को गांव को शहर से जोड़ने वाले विभिन्न मार्गों पर चेकिंग किया गया।
सात ट्रैक्टर ट्राली का चालान किया गया। 85000 रुपये जुर्माना भी आरोपित किया गया। इसके साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी भी दी गई।
