पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई : खिलौने की दुकान से 350 किलो पटाखा बरामद
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के निर्देश पर चौक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 350 किलो पटाखा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हैरत वाली बात यह कि पटाखे खिलौने की दुकान में मिले हैं। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल, प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र और पुलिस टीम ने खिलौने की दुकान के अंदर से 350 किलो विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखे बरामद कर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त बेलाल खान पुत्र स्व. जावेद खान निवासी सी6/87 चेतगंज का पुलिस ने चालान कर दिया है।