जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई : चकरोड पर बने अवैध मकान का किया गया ध्वस्तीकरण
Varanasi : मिर्जामुराद क्षेत्र के अदमापुर गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार की शाम सार्वजनिक चकरोड पर बने अवैध मकान का राजस्व टीम व मिर्जामुराद पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण किया गया। जानकारी के मुताबिक अदमापुर गांव में सार्वजनिक चकरोड व चकनाली के जमीन पर गांव के हलचल पुत्र भगेलू द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर के पक्का मकान बना लिया गया। जिसकी शिकायत अदमापुर गांव निवासी प्रेमशंकर द्वारा जिलाधिकारी से किया गया था। राजस्व टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर रकबा नम्बर 202 सार्वजनिक चकरोड पर बने मकान को अवैध करार अतिक्रमण हटाने हेतु कई बार नोटिस देने के बाद भी हलचल द्वारा अवैध कब्जा नही हटाया गया। जिसके बाद शनिवार की शाम नायब तहसीलदार प्राची केशरवानी के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने मिर्जामुराद पुलिस के मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर अवैध मकान का ध्वस्तीकरण किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार प्राची केशरवानी, मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रनावत, एसआई राजेश कुमार मौर्या, प्रमोद यादव, राजस्व निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह व संजय श्रीवास्तव, लेखपाल महेश कुमार, आशुतोष सिंह, आशीष कुमार यादव, सन्दीप सिंह, जयप्रकाश राय मौजूद रहे।