Action : प्रॉपर्टी डीलर नीतू त्रिपाठी गिरफ्तार, पहले ही पकड़ा जा चुका है पार्टनर
धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में कैंट थाने में कायम था मुकदमा
Varanasi : प्रापर्टी डीलर नीतू त्रिपाठी को लंका के नंदनगर कॉलोनी लेन नंबर तीन से कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रापर्टी डीलर के पर दर्जनभर से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। प्रापर्टी हेराफेरी, जमीन कब्जा, धोखाधड़ी सहित कई मामले नीतू के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा कायम है।
दर्जन भर मामलों में गिरफ्तारी की तलवार लटकती देख नीतू ने जमानत के लिए कोर्ट में अपने वकील के जरिए अर्जी दी थी। कोर्ट से भी उसे राहत नहीं मिली। कैंट पुलिस ने उसे उसके घर से धर दबोचा। नीतू त्रिपाठी को कैंट पुलिस ने जिस प्रकरण में गिरफ्तार किया वह अपराध संख्या 1590/19 है। याद होगा, निराला नगर शिवपुरवा निवासी वादी कृपा शंकर राय ने वैशाली रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के द्वय निदेशक रविंद्र मौर्य निवासी फुलवरिया कैंट और नंदनगर लेन नंबर तीन लंका नीतू त्रिपाठी के खिलाफ फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार कर कंपनी का पैसा हड़पने और भुगतान के बाद भी जमीन नहीं देने का आरोप लगाया था। रविंद्र मौर्य की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। वह वर्तमान में जिला जेल में निरूद्ध है। नीतू त्रिपाठी बाहर थी। अब उसे भी जेल की हवा खानी पड़ेगी।